नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी के घर तुड़ाई करने पहुंचा प्रशासन, स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हुई, किया विरोध
March 30, 2022

ग्वालियर। ग्वालियर के माधव गंज थाना में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है तो वहीं जिला प्रशासन द्वारा आज आरोपी के मकान को तोड़ने के लिए कार्रवाई शुरू की गई इस दौरान स्थानीय लोगों की काफी भीड़ यहां जमा हो गई और कार्यवाही का विरोध भी किया
बहोड़ापुर में रिंकू परमार के पेट्रोल पम्प के सामने गली में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही की गई है जिससे असामाजिक तत्व की अवैध परिसम्पत्ति तोड़कर अतिक्रमण हटाया जाए आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज है।
प्रदीप सिंह तोमर, एसडीएम ग्वालियर सिटी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।