सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले निगम अधिकारियों ने शौचालय में गंदगी मिलने पर लगाई लताड़
March 30, 2022

ग्वालियर
नगर निगम ग्वालियर के द्वारा लगातार स्वच्छ्ता के प्रति जागरूकता लाने के लिए अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है इसी क्रम में गुरुवार को नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा जेसीमिल हॉस्पिटल के पास खाटू श्याम मंदिर के पास हो रहा नाला निर्माण का निरीक्षण किया गया ,जंहा ठेकेदार मानक के अनुरूप नाले में लोहे का सरिया नही लगा रहा था जिसके बाद अधिकारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की और तय मानक से नाला निर्माण करने की हिदायत दी,,, इसके साथ ही शहर में बने तमाम शौचालयों का निरीक्षण किया गया ,, जंहा कमियां मिली वँहा कर्मचारियों को मौके पर सभी कमियां दूर करने की हिदायत दी गईं।