धनी एप के आफिस पर क्राइम ब्रांच का छापा, मैनजर सहित दो लोगों को लिया हिरासत में

:ग्वालियर। : धनी एप के जरिए पर्सनल लोन निकालकर ठगी के मामले में क्राइम ब्रांच ने सिटी सेंटर स्थित एप के आफिस पर मंगलवार को छापा मारा। पुलिस ने संदेह के आधार पर मैनेजर व सहायक मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। क्राइम ब्रांच को आठ लोगों ने शिकायत कर बताया था कि उनके दस्तावेजों का उपयोग कर पर्सनल लोन निकाल लिया। उनके नाम पर ऋण निकाले जाने का पता कंपनी के कारिंदों के वसूली करने के लिए उनके घरों पर दस्तक देने पर पता चला। जबकि उन्होंने किसी से कोई ऋण नही लिया है।
एएसपी (क्राइम) राजेश दंडौतिया ने बताया कि एसएसपी अमित सांघी को लिखित शिकायत कर बताया था कि उनके दस्तावेजों का उपयोग कर किसी ने पसर्नल लोन निकाल लिया है। ऋण वसूली के लिए उनके घरों पर वसूली एजेंट हंगामा कर प्रताड़ित कर रहे है। इस तरह के एक के बाद एक आठ शिकायतें मिलीं। इससे संकेत मिले कि लोगों के नाम पर ऋण निकालने वाला कोई रैकेट सक्रिय है। एसएसपी ने इस मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच व साइबर सेल की टीम को जरिए लगाया गया। तकनीकी रूप से साक्ष्य जुटाने पर पता चला कि धनी एप के कर्मचारियों द्वारा ऋण नहीं लेने वाले लोगों के दस्तावेजों का उपयोग कर ऋण निकालकर ठगी की जा रही है। पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।