कबाड़े के गोदाम से चोरी के 10 ट्रेक्टरों सहित एक बदमाश को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने कबाड़े के गाेदाम पर छापा माकर चोरी के चार ट्रैक्टर बरामद किए हैं। साथ ही एक आरोपित चोर को भी गिरफ्तार किया है। गोदाम से ट्रैक्टरों को काटकर उसके पार्टस बेचने का काम किया जाता था। कार्रवाई में क्राइम ब्रांच सहित पुरानी छावनी पुलिस की टीम शामिल है। टीमों को एसएसपी अमित सांघी ने ही प्वाईट दिया था।
थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच दामोदर गुप्ता व थाना प्रभारी पुरानी छावनी सुधीर सिंह कुशवाह की संयुक्त टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान राय धर्मकांटे के पास, कबाड़े के गोदाम पर दबिश दी। पुलिस टीम को दबिश केे दौरान गोदाम पर से एक व्यक्ति को धर दबोचा गया। पुलिस ने जब आरोपित से पूछताछ की तो आरोपित ने बताया कि वह गोदाम का माकि है। टीम ने जब गोदाम में खड़े ट्रैक्टरों के संबंध में पूछताछ की ओर उनके रजिस्ट्रेशन के कागजात मांगे तो आरोपित कागजात नहीं दे सके। पुलिस को मौके 9 टैक्टर खड़े मिले और 1 ट्रैक्टर खुला हुआ मिला। पुलिस ने जब आरोपित से सघनता से पूछताछ की तो पता चला कि ट्रैक्टर चोरी के हैं। जिन्हें गोदाम में काट जाता है और उनके पार्ट्स अलग अलग कर बेचा जाता है। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के विरूद्ध थाना पुरानी छावनी में प्रकरण पंजीबद्ध कर गोदाम से मिले ट्रेक्टरों को विधिवत जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्ति से ट्रेक्टरों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।