फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच की एनुअल जनरल बॉडी मीट होटल प्रभा में सम्पन्न

Gwalior.
फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया कि ग्वालियर ब्रांच की एनुअल बॉडी जनरल मीट आज द होटल प्रभा इंटरनेशनल संपन्न की गई जिसकी मुख्य अतिथि एफ पी ए इंडिया की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रोजा ओलिया जी उपस्थित थी उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी को संस्था की गतिविधियां एवं पिछले 2 साल में राष्ट्रीय स्तर के कार्य की कार्यों पर चर्चा की साथ ही उन्होंने हर व्यक्ति से अपील कि की संस्था को किस तरह से मजबूत किया जाए और उन्होंने हमेशा संस्था का साथ देने साथ देने को कहा मीटिंग में संस्था के मानसेवी सचिव डॉ के .के .दीक्षित जी द्वारा संस्था का विवरण सभी सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया गया एवं संस्था के कार्य जानकारी दी मीटिंग में संस्था के कोषाध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह तोमर द्वारा संस्था का लेखा जोखा विस्तार पूर्वक बताया मीटिंग की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सीमा शर्मा द्वारा की गई उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया इस संस्था को किस प्रकार ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं एवं संस्था को किस तरह फाइनेंसियल मजबूत कर सकते हैं सभी सदस्यों से उन्होंने निवेदन भी किया इस संस्था में जोकि संस्था को मजबूत बनाएं संस्था की वार्षिक रिपोर्ट का विमोचन भी किया गया सभी अतिथियों द्वारा वार्षिक रिपोर्ट का विमोचन भी किया गया मीटिंग में संस्था को जो लगातार सहयोग प्रदान कर रहे हैं उनको संस्था द्वारा सम्मान प्रदान भी किया गया सम्मान करने वालों में सर्वप्रथम डॉ हेमशंकर शर्मा जी स्टेट कोऑर्डिनेटर एनएसवीटी प्रोफेसर राजेश सिंह तोमर डीन अमेटी यूनिवर्सिटी ,प्रताप सिंह चौहान एमडी मेडिसिन बिरला हॉस्पिटल एवं पूर्व एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री राम प्रकाश परमार जी डॉ रविंद्र सिंह कुशवाहा जी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं सी.ए अमित अग्रवाल जी पंकज श्रीवास्तव जी बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था की अध्यक्ष डॉ वंदना भूपेंद्र प्रेमी जी मिस्टर सुनील जैन जी कुसमा रजक जी मीणा खरे जी सी एस तोमर जी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मनोज चौरसिया जी गजेंद्र सिंह जी कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर मिथिलेश पटेरिया जी डॉक्टर पीयूष गौर जी संस्था के कार्यक्रम अधिकारी अच्छेद्र सिंह कुशवाह सोबरन सिंह रघुवंशी जी आदि लोगों का सम्मान किया गया मीटिंग का संचालन मीटिंग संस्था की ब्रांच मैनेजर श्रीमती नीलम दीक्षित जी द्वारा किया गया एवं उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम के उद्देश्य पर जानकारी दी मीटिंग में संस्था के सभी सम्मानित सदस्य गण उपस्थित थे श्रीमती शशि बिसेन जी एसपी बाजपाई नीरू दीक्षित जी बृजेश यादव जी मनीषा यादव जी श्रीमती वंदना तोमर ज़ी भूमिका ज़ी एल पी चतुर्वेदी जी अंकित प्रजापति काजल दीपमाला करण नीरज अरुण घई जी आदि सभी सम्मानित सदस्य गण उपस्थित थे मीटिंग में सभी अतिथियों का आभार संस्था के उपाध्यक्ष डी.एस चंदेल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने संस्था की और से जी आर रमेश ज़ी आशीष सोनी ज़ी गीता सूर्यवंशी ज़ी स्वाति तोमर आदि का मुख्य योगदान रहा