पुलिस की बोलेरो से टकराकर ट्रैक्टर के दो हिस्से हुए

शिवपुरी. खरई कोटा फोरलेन हाईवे पर तेंदुआ पुलिस थाने की बोलेरो और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। बोलेरो का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर समेत तेंदुआ थाना प्रभारी मुकेश दुबेलिया और आरक्षक घायल हुए हैं। बंटी धाकड़ ट्रैक्टर लेकर खरई की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर के पीछे तेंदुआ थाना पुलिस की बोलेरो आ रही थी। अचानक बंटी ने ट्रैक्टर की स्टेयरिंग खरई गांव की ओर मोड़ दी। पीछे आ रही बोलेरो ट्रैक्टर में घुस गई।
BJP मंडलाध्यक्ष पर FIR, ठेले वाले की पिटाई का आरोप
भोपाल पुलिस ने भाजपा के MP नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने गन्ने की चरखी लगाने वाले विजय यादव के साथ 25 मार्च को मारपीट की थी। विजय ने पुलिस को बताया कि वह MP नगर में शराब दुकान के पास गन्ने की चरखी लगाता है। 24 मार्च को उसका ठेला नगर निगम का अतिक्रमण अमला उठा ले गया था। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के कहने पर ठेला वापस मिल
गया। 25 मार्च को राजेंद्र सिंह ठेले के पास पहुंचा। उसने धमकाया कि तुम मेरे बिना मदद के ठेले को नगर निगम से कैसे लेकर आ गए। उसके साथ मारपीट की।