31 मार्च तक छुट्टी के दिन भी होगी प्रोपर्टी की रजिस्ट्री
March 29, 2022
31 मार्च तक छुट्टियों के दिन भी रजिस्ट्री कराने की सुविधा
ग्वालियर / ग्वालियर जिले में 31 मार्च तक पड़ने वाली छुट्टियों के दिन भी आम दिनों की तरह जमीन, प्लॉट व मकान इत्यादि अचल सम्पत्ति की रजिस्ट्री कराने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने एवं शासन के राजस्व में बढ़ोत्तरी के उद्देश्य से यह सुविधा नागरिकों को मुहैया कराई जा रही है।
वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री वाजपेयी ने बताया कि 31 मार्च तक की अवधि में समस्त सार्वजनिक अवकाशों में भी समस्त जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय पंजीयन एवं अन्य शासकीय कार्य के लिए खुले रहेंगे।