Now Reading
ग्वालियर में पेट्रोल पर 88 पैसे और डीजल में 72 पैसे की बढ़ाेत्तरी

ग्वालियर में पेट्रोल पर 88 पैसे और डीजल में 72 पैसे की बढ़ाेत्तरी

ग्वालियर। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। ग्वालियर में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 88 पैसे तो डीजल की कीमत में 72 पैसे की वृद्धि हुई है। लंबे समय से ठप कीमतों के बाद ईंधन की सरपट दौड़ती कीमतों ने कई वाहन चालकों का बजट गड़बड़ा दिया है।

हर दिन बढ़ते हुए मंगलवार को पेट्रोल 112.27 रुपये और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा है। इस तरह आठ दिन में ही कीमतों में बड़ी उछाल आया है। पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा हर दिन आंशिक रूप से पेट्राेल डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। डीजल के दाम लगातार बढ़ने से ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के लिए भी मुश्किल खड़ी हो गई है। दूसरी तरफ एक सप्ताह पहले रसोई गैस की कीमतें भी लंबे समय बाद बढ़ी थीं। खास बात यह है कि डीजल के दाम बढ़ने का असर सीधे-सीधे आमजन पर पड़ेगा, क्याेंकि डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपेर्टेशन मंहगा हाेने की आशंका है। गाैरतलब है कि रसोई गैस के सिलिंडर के दाम में करीब 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी का असर गरीब और जरूरतमंद लोगों के परिवार पर अधिक पड़ रहा है। एक्सपर्ट के मुताबिक तेल कंपनियों को अपना अरबों का घाटा पूरा करना है, इसलिए राहत की संभावना जताई जा रही है कि पेट्रोलियम उत्पादों के दाम आने वाले कुछ दिनों में ही काफी बढ़ जाएगा। ईंधन के दाम में लगातार इजाफे की वजह से अन्य उत्पादों की कीमतें जैसे गेहूं, दाल, चावल, मसाले, तेल आदि के दाम वैसे ही आसमान पर हैं। ऐसे में डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने के नाम पर होने वाली माल भाड़ा वृद्धि ने रही-सही कसर पूरी कर दी। सरकारों का इस ओर बहुत गौर नहीं फरमाना आम आदमी के लिए चुनौतियां बढ़ाने वाला साबित हो सकता।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top