Now Reading
अप्राकृतिक कृत्य करने वाले लाेकायुक्त टीआइ को पकड़ने पुलिस ने रात में दी दबिश, आज आएंगे भोपाल से निलंबन के आदेश

अप्राकृतिक कृत्य करने वाले लाेकायुक्त टीआइ को पकड़ने पुलिस ने रात में दी दबिश, आज आएंगे भोपाल से निलंबन के आदेश

ग्वालियर । युवक से आप्राकृतिक कृत्य करने के मामले में नामजद कार्यवाहक निरीक्षक सुरेंद्र सिंह यादव की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर दबाव है। मामला भोपाल तक पहुंचने के बाद सोमवार की रात को क्राइम ब्रांच व यूनिवर्सिटी थाने की टीम ने उनकी खाेज में हर संभावित ठिकानों पर दबिश दी। आरोपित सुबह तक पुलिस के हाथ नहीं आया है। दूसरी तरफ लोकायुक्त संगठन द्वारा आरोपित की सेवाएं मूल विभाग(पुलिस मुख्यालय) को लौटा दी गई हैं। पुलिस मुख्यालय से मंगलवार की शाम तक निलंबन का आदेश जारी हो सकता है। आरोपित के खिलाफ नाका चंद्रबदनी निवासी 32 साल के युवक ने रविवार की रात को यूनिवर्सिटी थाने में नौकरी लगवाने का झांसा देकर नौ माह से आप्रकृतिक कृत्य किए जाने का मामला दर्ज कराया था। पीड़ित ने साक्ष्य के तौर पर एक वीडियो भी पुलिस को सौंपा है।

पुलिस उप निरीक्षक पद पर भर्ती हुए सुरेंद्र सिंह यादव की अब तक कहां-कहां पोस्टिंग रही है, इसकी जानकारी निकाली जा रही है। पोस्टिंग स्थलों पर उनके खिलाफ आप्रकृतिक कृत्य शिकायत पूर्व में तो नहीं हुई है। पुलिस आरोपित के मोबाइल की सीडीआर निकालकर पता लगाएगी कि टीआइ किन-किन नंबरों पर अधिक बात करता था। साथ ही उनसे आरोपित के क्या संबंध थे।

संपर्क में आने पर केस डायरियां वापस ली जाएंगीः आप्रकृतिक कृत्य का आराेप लगने के बाद सुरेंद्र सिंह यादव पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बने हुए हैं। सूत्राें की मानें ताे विभाग में भी पड़ताल की जा रही है कि टीआइ की काेई इस प्रकार की गतिविधि काे किसी अन्य कर्मचारी ने भी नाेट किया था या नहीं। उधर लोकायुक्त से उनकी सेवाएं वापस होने के बाद जिन मामलों की जांच कर रहे हैं, उनकी केस डायरियां अन्य अधिकारियों को सौंपी जाएंगी। फिलहाल यह केस डायरियां उन्ही के पास हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top