Now Reading
राष्ट्र और समाज के निर्माण में कलाओं का महत्वपूर्ण योगदान – राज्यपाल श्री पटेल

राष्ट्र और समाज के निर्माण में कलाओं का महत्वपूर्ण योगदान – राज्यपाल श्री पटेल

कलाओं को बढ़ावा देने के लिये राजाश्रय जरूरी – केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ।राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षांत समारोह आयोजित ।

ग्वालियर/ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि जीवन को लयबद्ध और सुसंस्कृत बनाने के लिये कलाएँ बहुत जरूरी हैं। राष्ट्र और समाज के निर्माण में कलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। खुशी की बात है राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय संगीत व कलाओं की जीवंत परंपराओं को बखूबी ढंग से आगे बढ़ा रहा है। राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर के पंचम दीक्षांत समारोह में अपने अध्यक्षीय उदबोधन में राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय बाल्यकाल की शिक्षा दीक्षा में कलाओं को शामिल करने की पहल कर आंगनबाड़ी और प्राथमिक स्कूलों का मार्गदर्शन करे। दीक्षांत समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि संगीत एवं कलाओं को बढ़ावा देने के लिये राजाश्रय जरूरी है। केन्द्र व राज्य सरकार यह काम पूरी शिद्दत के साथ कर रहीं हैं।
मंगलवार को यहाँ जीवाजी विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल अटल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुईं। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साहित्य कुमार नाहर, कुलसचिव श्री दिनेश पाठक एवं विश्वविद्यालय की साधारण परिषद, कार्य परिषद व विद्या परिषद के पदाधिकारी मंचासीन थे। दीक्षात समारोह में राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के शिक्षा सत्र 2018-19 एवं 2019-20 के 49 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 15 शोध छात्र-छात्राओं को शोध उपाधियाँ प्रदान की गईं।
राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल ने स्वर्ण पदक और शोध उपाधियां प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि आप सबने आज जो वचन लिया है, उसे जीवन भर निभाएं। साथ ही भविष्य में प्राप्त होने वाली उपलब्धियों के लिये अपने पालकों और गुरूजनों के प्रति सदैव आभारी रहें।
अध्यक्षीय उदबोधन में राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि संगीत सम्राट तानसेन, बैजू बाबरा जैसे महान संगीतज्ञों की साधना स्थली, राजा मानसिंह तोमर जैसे संगीत और कला के संरक्षक और ऋषि गालव की पवित्र भूमि ग्वालियर देश ही नहीं पूरी दुनिया में विशिष्ट स्थान रखती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्वालियर को विश्व स्तर पर और ऊँचाईयां प्रदान करने में उनकी ओर से पूर्ण सहयोग मिलेगा।
राज्यपाल श्री पटेल ने यह भी कहा कि हमारा देश विभिन्न संस्कृतियों वाला देश है। जिसकी हजारों वर्षों की सांस्कृतिक विरासत विश्व में एक अलग पहचान बनाती है। हमें गर्व है हमारा देश कलाओं की विविधता का एक अद्भुत स्वरूप प्रस्तुत करता है। भारतीय कला के विभिन्न रूप जीवन के सभी पक्षों अर्थात आध्यात्मिक और भौतिक अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है।
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि खुशी की बात है कि संगीत की नगरी ग्वालियर को गत 19 अगस्त 2008 को एक साथ राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय और राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय की सौगात मिली थी। संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर की समृद्धशाली संगीत परंपरा को बखूबी ढ़ंग से आगे बढ़ाने में योगदान दे रहा है। श्री तोमर ने राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में सहयोग देने का आग्रह इस अवसर पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल से किया। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने स्वर्ण पदक एवं उपाधियां प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने स्वर्ण पदक व उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि आप सब भारतीय संस्कृति के उत्तराधिकारी हैं। साथ ही अतुल्स संस्कृति के संवाहक भी हैं। इसलिए भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को अपने जीवन में उतारकर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को और ऊँचाईयां प्रदान करें। सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि आप सब ने जो शपथ ली है, उसे जीवन भर याद रखें और मानवता का संताप हरते हुए अपनी कला को चरमोत्कर्ष तक पहुँचाएं। उन्होंने इस अवसर पर आह्वान किया कि आजादी के अमृत महोत्सव की बेला में आप सब अपने घर में बलिदानियों के चित्र अवश्य लगाएँ, जिससे सभी को राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा मिले।
राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साहित्य कुमार नाहर ने स्वागत उदबोधन एवं विश्वविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही उनके द्वारा दीक्षोपदेश भी दिया गया। श्री नाहर ने बताया कि विश्वविद्यालय से वर्तमान में कला, संगीत व नृत्य इत्यादि कलाओं के 123 महाविद्यालय संबद्ध हैं, जिनमें 22 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

विश्वविद्यालय की स्मारिका का किया विमोचन

राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं प्रदेश की पर्यटन व संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर सहित अन्य अतिथियों ने दीक्षांत समारोह में राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की स्मारिका का विमोचन भी किया।

शोभा यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह के आरंभ में भव्य शोभा यात्रा निकली, जिसमें राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं प्रदेश की पर्यटन व संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, विश्वविद्यालय के प्राध्यापक व आचार्य, विद्यार्थीगण शामिल हुए।
आरंभ में अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं राजा मानसिंह तोमर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया। समारोह का शुभारंभ एवं समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top