Now Reading
ऊर्जा मंत्री ने खेली फुटबॉल, पहली बार में निशाना चूका, लेकिन दूसरी बार में कर दिया गोल, जमीन पर बैठकर देखा मैच

ऊर्जा मंत्री ने खेली फुटबॉल, पहली बार में निशाना चूका, लेकिन दूसरी बार में कर दिया गोल, जमीन पर बैठकर देखा मैच

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर अनोखे रूप में नजर आए है।  उन्होंने फुटबॉल को अपने पैरों के इशारे पर नचाया फिर गोल की तरफ ले गए। मंत्री खेल रहे थे तो गोल खाली पड़ा था कोई गोलकीपर भी नहीं था फिर भी ऊर्जा मंत्री बॉल को गोल में नहीं डाल पाए। इसके बाद उन्होंने एक और जांच लिया। नगर निगम कमिश्नर ने उनको बॉल पास की। इस बार ऊर्जा मंत्री अलर्ट थे। उन्होंने ब्राजील के चर्चित खिलाड़ी रोनाल्डाे की स्टाइल में बॉल पर पैर घुमाते हुए उसे गोल में दाग दिया। इस बार वह गोल करने में सफल हो गए। यह मौका था विधायक कप के शुभारंभ अवसर का। यहां ऊर्जा मंत्री के साथ भाजपा शहर जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने भी फुटबॉल खेली है। इस समय ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि खेलने मन, तन स्वस्थ्य होगा तो विकास होगा।ग्वालियर विधानसभा के जेसीमिल के मैदान में तीन दिवसीय विधायक कप (फुटबॉल टूर्नामेंट) का शुभारंभ स्थानीय विधायक व प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया है। उनका कहना है कि खेलने से मन, तन स्वस्थ्य होता है। इससे बच्चे पढ़ाई में भी सफल होंगे और उनका सर्वाग्रींण विकास होगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश की सभी विधानसभा में इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। विधायकों को इसके लिए फंड भी मिला है। यह युवाओं और बच्चों के विकास और उन्हें स्वस्थ्य रखने के लिए किया जा रहा है। जेसीमिल के मैदान पर ऊर्जा मंत्री ने फुटबॉल खेलकर विधायक कप का शुभारंभ किया।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top