Now Reading
पैसों के लेनदेन को लेकर 81 साल के वृद्ध के साथ मारपीट

पैसों के लेनदेन को लेकर 81 साल के वृद्ध के साथ मारपीट

ग्वालियर । पैसों के लेनदेन काे लेकर दाे बदमाशाें ने 81 वर्षीय बुजुर्ग के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के महावीर कालोनी की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि महावीर कालोनी सार्थक अपार्टमेंट निवासी 81 वर्षीय किशन स्वरूप श्रीवास्तव पुत्र सुखवादी श्रीवास्तव अपने फ्लैट के बाहर खड़े हुएं थे। इसी दाैरान अशोक गांगिल और राघव गांगिल वहां पहुंच गए और पैसों के लेनदेन पर उससे गाली गलौज करने लगे। जब उसने अभद्र भाषा का प्रयाेग करने से रोकने का प्रयास किया तो दोनों ने उन्हें पटक कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपित वहां से भाग निकले। मारपीट के शिकार बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपिताें के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दान पेटी से नगदी व त्रिशूल चाेरीः मंदिर के ताले चटकाकर चोरों ने दान पेटी से नगदी व भगवान शिव का त्रिशूल पार कर दिया। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। जनकगंज थाना पुलिस ने बताया कि लक्ष्मीगंज निवासी शुभम पुत्र सुदामा प्रसाद भगवान शिव के मंदिर की सेवा करते है। रविवार को मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वह ताले डाल कर चले गए थे। सुबह जब मंदिर आए तो मंदिर के ताले चटके हुए थे और दान पेटी भी टूटी पड़ी थी। घटना का पता चलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top