Now Reading
पेयजल समस्यायें दर्ज करने  पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ गठित

पेयजल समस्यायें दर्ज करने  पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ गठित

 

ग्वालियर/ ग्रीष्म ऋतु के दौरान पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने एवं पेयजल से संबंधित शिकायतों व समस्याओं के निराकरण के लिये जिला, उपखण्ड व विकासखण्ड स्तर पर पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ बनाए गए है। कोई भी व्यक्ति पेयजल से संबंधित समस्या के निराकरण के लिए प्रकोष्ठ में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तर पर पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इस प्रकोष्ठ का फोन नं. 0751-2231257 है। उपयंत्री श्री अखिल वाजपेयी को जिला स्तरीय पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा प्रयोगशाला सहायक (मोबा. 8305514631) प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक और प्रयोगशाला सहायक श्री कल्याण सिंह (मोबा. 8871429103) दोपहर 2 बजे से सायंकाल 6 बजे तक जिला स्तरीय पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ में मौजूद रहकर समस्यायें दर्ज करेंगे।
उपखण्ड ग्वालियर स्तर पर गठित पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी का दायित्व उपयंत्री श्री जी एस माहौर (मोबा. 9425765423) को सौंपा गया है। इसके अलावा हैण्डपम्प तकनीशियन श्री रघुवीर कुशवाह (मोबा. 9179270389) प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक और हैल्पर श्री नरेश शर्मा (मोबा. 9425111961) दोपहर 2 बजे से सायंकाल 6 बजे तक उपखण्ड स्तरीय पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ में मौजूद रहकर समस्यायें दर्ज करेंगे।
इसी तरह उपखण्ड डबरा के पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी का दायित्व उपयंत्री श्री डी एन जाटव (मोबा. 9826447723) को सौंपा गया है। इस पेयजल कंट्रोल रूम का मोबाइल फोन नं. 07524-400089 है। इसके अलावा हैण्डपम्प तकनीशियन श्री नरेन्द्र सिंह राजपूत (मोबा. 9753431626) प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक और समय पालक श्री पवन कुमार मोदी (मोबा. 9981437888) दोपहर 2 बजे से सायंकाल 6 बजे तक डबरा के पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ में मौजूद रहकर समस्यायें दर्ज करेंगे।

जनपद पंचायत कार्यालय में भी पेयजल संबंधी शिकायतें दर्ज की जायेंगीं

जिले की चारों जनपद पंचायत में भी पेयजल संबंधी शिकायतें दर्ज करने के लिये अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। जनपद पंचायत मुरार में हैण्डपम्प तकनीशियन श्री सियाराम गुप्ता (मोबा. 9425340248), जनपद पंचायत घाटीगाँव में हैल्पर श्री राशिद खान (मोबा. 9907587786), जनपद पंचायत डबरा में हैल्पर श्री जगदीश मौर्य (मोबा. 8435664312) और जनपद पंचायत भितरवार में हैण्डपम्प मैकेनिक श्री पी एन कोटिया (मोबा. 9977379366) की नियुक्ति की गई है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top