चोरी के वाहनों के साथ पकड़े गए युवकों को रिमांड पर लेगी पुलिस

ग्वालियर। बिरला नगर पुल के नीचे से चोरी के स्कूटर व बाइक केसाथ पकड़े गए आकाश कुष्टा व विकास तोमर को हजीरा थाना पुलिस सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस आरोपित से शहर में हुई अन्य वाहन चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ करने के लिए रिमांड मांगेगी। पुलिस अब तक आरोपित से चोरी के चार वाहन बरामद कर चुकी है। पुलिस को उम्मीद है कि वाहन चोरों से चोरी के और वाहनों का सुराग लग सकता है। क्योंकि पहले भी चोरी के मामलों में पकड़ा जा चुका है।पुलिस को रविवार को सूचना मिली थी कि बिरला नगर पुल के नीचे एक बाइक व एक्टिवा स्कूटर से दो संदिग्ध युवक खड़े हैं। यह लोग स्कूटर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाश की। पुलिस को देखकर दोनों संदेहियों ने भागने का प्रयास किया। इनमे एक शातिर चोर था।चार चोरी के वाहन बरामद- पकड़े गए आकाश पुत्र मुकेश कुष्ठा निवासी किलागेट व विकास पुत्र रविंद्र तोमर निवासी हजीरा को पकड़ा है। आरोपितों से पूछताछ करने पर दोनों वाहन चोरी के हैं। दोनों आरोपित से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि स्कूटी बिरलानगर पुल नीचे से, बाइक को इंटक मैदान में लगे टीनशेट से, व दो स्कटूर रसूलाबाद व दर्पण कालोनी से चोरी किए हैं। पुलिस ने चोरी के चारों वाहनों को बरामद कर लिया है।