शहर में फिर आया गांजा ,झारखंड के युवक को हिरासत में लिया
March 28, 2022

ग्वालियर। भदरौली स्टेशन के पास से पुलिस ने झारखंड के डोमन महतो को 10 किलो गांजे के साथ पकड़ा है। आरोपित ने पूछताछ में कबूल किया है कि वह गांजा दिल्ली व आगरा लेकर नहीं जा रहा था। उसकी योजना शहर में ही गांजा ठिकाने लगाने की थी। आरोपित के बयान से पुलिस अधिकारियों के कान खड़े हो गए। पुलिस अब आरोपित से पूछताछ कर उसके स्थानीय नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर आवश्यकता पड़ी तो आरोपित को रिमांड पर लिया जा सकता है। चार दिन पहले ही क्राइम ब्रांच ने विक्की फैक्ट्री के पास से हैदराबाद से आया केले के ट्रक में छिपाकर लाए एक करोड़ रुपये की कीमत का 888 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस दो चालकों व एक क्लीनर को गांजे के साथ पकड़कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है। एक करोड़ का गांजा हैदराबाद से आगरा जा रहा था।