नगर निगम का लाभ का बजट प्रस्तुत, 1388 करोड़ रुपए के बजट में इस बार निगम को मिला 327000 का लाभ

ग्वालियर ग्वालियर नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 23 के लिए वार्षिक बजट का पेश कर दिया गया ग्वालियर आयुक्त आशीष सक्सेना ने बाल भवन में निगमायुक्त किशोर का न्याय और निगम के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में ग्वालियर नगर निगम का बजट प्रस्तुत किया कुल 1388 करोड़ रुपए के बजट में नगर निगम को 327000 का शुद्ध लाभ हुआ है प्रस्तावित बजट में शहर की सड़कों के लिए ₹900000000 मंजूर किए गए हैं तो वही नगर निगम की खाली पड़ी भूमि पर बाउंड्री वॉल कराने के लिए भी राशि मंजूर की गई है प्रस्तावित बजट में हैं जीपीएस प्रणाली को और मजबूत करने की बात कही गई है जिससे नगर निगम का डीजल पेट्रोल परव्य रोका जा सके प्रस्तावित बजट में शहर की सुंदरता व स्वच्छता के लिए भवन निर्माण के समय निकलने वाले मलबा मटेरियल की पेवर ब्लॉक बनाने का कार्य बड़े स्तर पर कराया जाएगा प्रमुख मार्गों पर यातायात हेतु बाधारहित सड़कें बनाई जाएंगी निगम की खुली भूमियों के लिए ₹50000000 की राशि मंजूर की गई है जिससे बांध का निर्माण होगा ग्वालियर शहर में पेयजल की आपूर्ति के लिए चंबल नदी पानी लाने के लिए निगम द्वारा अमृत योजना के लिए काम किया जाएगा इसके साथ ही ग्वालियर नगर निगम की विभिन्न योजनाओं के लिए बजट प्रस्तावित बजट में मंजूर किया गया है।