प्रमोद सावंत ने लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, पीएम मोदी और कई मुख्यमंत्री मौजूद

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का शपथ ग्रहण समारोह पणजी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में हो रहा है। इस समारोह के लिए प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई सहित 15 राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे हैं। शपथ ग्रहण देखने के लिए स्टेडियम में 15 हजार से ज्यादा लोग मौजूद हैं।
प्रमोद सावंत ने लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। उनके नेतृत्व में भाजपा ने विधानसभा चुुनाव में जीत दर्ज की है। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सुबह 11 बजे यह शपथ-ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। प्रमोद सावंत के साथ ही विश्वजीत राणे, माविन बुदिन्हो, रवि नाईक, नीलेश कब्रल, सुभाष शिरोडकर ने भी शपथ ली। समारोह में 10,000 से अधिक लोग शामिल हुए। यह दूसरी बार है जब गोवा के मुख्यमंत्री राजभवन परिसर के बजाय अन्य जगह पर शपथ ली है। वर्ष 2012 में मनोहर पर्रीकर ने पणजी के कैंपल मैदान में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।