Now Reading
मेडिकल स्टोर से गलत दवा देने और कैंटीन संचालक से कर्मचारी का हुआ विवाद

मेडिकल स्टोर से गलत दवा देने और कैंटीन संचालक से कर्मचारी का हुआ विवाद

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल में रविवार को अलग अलग कारण से अलग अलग स्थानों पर विवाद हुए। हालांकि दो मामलों शिकायत नहीं हुई जबकि एक मामला पुलिस तक पहुंचा। जयारोग्य अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में भर्ती मरीज को जेएएच परिसर में संचालित मेडिकल स्टोर से गलत दवा देने को लेकर विवाद हो गया। जब मरीज दवा लेकर वार्ड में पहुंचा तो डाक्टराें ने गलत दवा लाने की बात कही। पर जब मरीज वापस दवा देने के लिए पहुंचा तो मेडिकल स्टोर संचालक से कहा सुनी हो गई। हालांकि बाद बाद में जूनियर डाक्टर स्टोर पर पहुंचे तो स्टोर संचालक ने अपनी गलती मानते ही दवा बदलकर दे दी। इसी तरह से न्यूरोलाजी वार्ड में मरीज के अटेंडेंट और वार्ड बाय के बीच में विवाद हो गया।

 

अभी यह मामले चल ही रहे थे कि शराब के लिए पैसा मांगने को लेकर जेएएच परिसर में संचालित कैंटीन पर विवाद खड़ा हो गया। जिस पर कैंटीन संचालक ने कंपू थाना में शिकायत की है। कैंटीन संचालक प्रदीप चौबे का कहना है कि उसकी तीस साल पुरानी जेएएच परिसर में मेडिकल स्टोर के पीछे कैंटीन है। जिसका संचालन वह करता आ रहा है। दोपहर के समय वह घर पर गया था कैंटीन का काम तीन लड़के संभाल रहे थे। तभी जेएएच के ईएनटी विभाग में कार्यरत कर्मचारी विजय चौधरी अपने तीन-चार साथियों के साथ कैंटीन पर आ धमका और शराब के लिए पैसों की मांग करने लगा। जब कैंटीन के कर्मचारियों ने पैसा देने से इंकार किया तो उन्होंने कैंटीन का सामान उठाकर सड़क पर फैंकने शुरू कर दिया। जब कर्मचारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो विजय ने तमंचा दिखाते हुए कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। जिसमें पुरुषोत्तम और संजय को चोटें भी आई हैं। इस घटना शिकायत कंपू थाना पुलिस में कर दी गई है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top