Now Reading
बच्ची चुराते महिला को मोहल्ले वासियों ने दबोचा, पुलिस के हवाले किया,पुरानी बस्ती इलाके की घटना

बच्ची चुराते महिला को मोहल्ले वासियों ने दबोचा, पुलिस के हवाले किया,पुरानी बस्ती इलाके की घटना

 

भिण्ड। कालका गली पुरानी बस्ती इलाके में रविवार सुबह संदिग्ध एक 45 वर्षीय महिला को डेढ़ साल की बच्ची को चुराकर ले जाते हुए जब मोहल्ले वासियों ने देखा तो उन्होंने उसे दौड़ कर पकड़ लिया और उसके हाँथो से बच्ची को छुड़ा लिया। तभी चीख पुकार सुनकर इकट्ठे हुए लोगो ने महिला से हाँथ पाई कर दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने बच्ची चोर महिला को थाने लेकर पहुची जहाँ उससे पूछताछ की जा रही है।
मोके पर पहुची डायल 100 के साथ पुलिस को बच्ची के दादा सुरेश बाथम व दादी गुड्डी बाथम ने संयुक्त रूप से बताया कि आज सुबह मेरी बच्ची अपने दरवाजे पर खेल रही थी तभी इस नारायणी नामक महिला ने बच्ची को गोद मे उठा कर ले जाने लगी तभी मोहल्ले में अपने घर के दरवाजे पर बैठे एक अपरिचित महिला ने नाते बच्ची को येसे ले जाते हुए शक हुआ उन्होंने दौड़ कर महिला के हाँथो से बच्ची को छीन लिया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने इस महिला को ग्राम रतनपुरा निवासी नारायणी बघेल नाम बताया है। हालांकि इस दौरान महिला के साथ एक लगभग 60 वर्षीय रामदेव नाम के बुजुर्ग भी है जो खुद को उस महिला का पिता बता रहे। उनका कहना है ये मेरी बेटी है जो पागल है इसे किसी नावते के यहाँ से दिखा कर लोग रहे हैं। बो भी रतनूपुरा के हैं। इस ने कब उस बच्ची को गोद मे उठा लिया और ले जाने लगी मुझे नही मालूम। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले पर तहकीकात कर रही है।

भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top