केंद्रीयमंत्री सिंधिया और सांसद विवेक शेजवलकर ने प्रबुद्ध लोगो के साथ खींचा विकास का खाका

शहर विकास में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता जरूरी है – केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया । सभी के सहयोग से शहर तेजी से विकास के पथ पर बढ़ेगा – सांसद श्री शेजवलकर ।शहर विकास में जनभागीदारी के लिये आयोजित बैठक में प्रबुद्धजनों ने दी सहमति
ग्वालियर / केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ग्वालियर के विकास में सरकार के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों की सहभागिता जरूरी है। यह शहर हमारा है और इसके विकास की जवाबदारी भी हमारी है। यह भावना शहर के हर नागरिक में होना चाहिए। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने शनिवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में शहर विकास में जनभागीदारी विषय पर शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से चर्चा करते हुए यह बात कही ।
शहर विकास में जनभागीदारी के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक में क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, मध्यप्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव, संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल, सीईओ जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी, संत श्री कृपाल सिंह महाराज, पूर्व विधायक श्री रामबरन सिंह गुर्जर, श्री मदन कुशवाह, श्री मोहन सिंह राठौर सहित शहर के व्यवसायी, चिकित्सक, उद्योगपति, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शहर विकास में जनभागीदारी केवल पैसे के लिये जरूरी नहीं है बल्कि लोगों में अपने शहर के प्रति और विकास के प्रति भावना विकसित हो यह जरूरी है। समाज का हर वर्ग जब शहर के विकास में भागीदार बनेगा तो हमारा शहर तेजी से विकास की ओर बढ़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के प्रमुख चिकित्सकगण, एनजीओ, व्यापारिक संघ, धार्मिक संस्थायें, राजनैतिक संगठन, औद्योगिक संगठन और प्रशासनिक अमला भी अपने-अपने स्तर पर शहर विकास में किस प्रकार भागीदार बन सकता है, उस पर विचार-विमर्श करे और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने बैठक में बताया कि केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार ग्वालियर विकास के लिये तेजी से कार्य कर रही है। हमारे शहर में 500 करोड़ रूपए की लागत से नया एयरपोर्ट, 250 करोड़ रूपए की लागत से रेलवे स्टेशन का निर्माण होने जा रहा है। इसके साथ ही वेस्टर्न बाइपास, एक हजार बिस्तर का अस्पताल और एलीवेटेड रोड़ भी बनने जा रही है। इसके साथ ही अनेक विकास कार्यों को शहर में किया जा रहा है।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने सभी समूहों के लोगों से कहा कि वे अपने-अपने समूह में बैठक करें और विचार विमर्श करने के पश्चात शहर की आंगनबाड़ी, संजीवनी क्लीनिक, चौराहे, पार्क के साथ ही अन्य विकास कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते हुए कार्य करें। इन विकास कार्यों में न केवल आर्थिक सहयोग करें बल्कि उसकी देखरेख की जवाबदारी भी उठायें।
क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि विकास कार्यों में जन सहभागिता के कई प्रयास ग्वालियर में पूर्व में भी किए गए हैं। लेकिन इसके सार्थक परिणाम नहीं मिल पाए हैं। हम सबको ही शहर विकास में भागीदार बनना होगा, तभी हमारा शहर तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ सकेगा। देश और प्रदेश के कई शहर ऐसे हैं जहां पर लोगों की सहभागिता से विकास के अच्छे कार्य हुए हैं। हमें उनसे प्रेरणा लेकर अपने शहर के विकास में भी भागीदार बनना जरूरी है।
क्षेत्रीय सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया की पहल पर जनभागीदारी के लिये जो प्रयास प्रारंभ हुआ है वह बहुत ही सराहनीय है और हम सबके सहयोग से इसके सार्थक परिणाम भी हमें मिलेंगे, इसकी पूरी आशा है। समाज का हर वर्ग अपने-अपने स्तर पर कुछ न कुछ विकास में भागीदारी की जिम्मेदारी उठाए, इसके लिये हम सबको आगे आना होगा।
बैठक में संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिये धन एकत्र करना हमारा उद्देश्य नहीं है, हमारा उद्देश्य है कि शहर विकास में शहर के नागरिकों की भागीदारी बढ़े और शहर के सकारात्मक कार्यों में नागरिकों की रूचि को विकसित करना है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में पूर्व में हमारा अस्पताल नम्बर वन अभियान भी चलाया गया था, जिसमें 52 स्वयंसेवी संस्थाओं को जोड़कर अस्पताल के विकास और बेहतरी के लिये जन सहयोग से कार्य किया गया है। इस अभियान की तर्ज पर ही हमें आंगनबाड़ी केन्द्रों, संजीवनी क्लीनिकों, पार्कों, चौराहों के विकास में सभी की सहभागिता अपेक्षित है।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि शहर में 6 संजीवनी क्लीनिक संचालित हैं, जिनका विकास जनभागीदारी से किया जाना अपेक्षित है। इसमें समाज के सभी वर्गों से सहयोग लेकर यहां की चिकित्सकीय सुविधा के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके साथ ही शहर की आंगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न संस्थाओं की मदद से अधोसंरचना की पूर्ति, बच्चों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति तथा स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं को और बेहतर करने की दिशा में जनभागीदारी से कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहों और पार्कों के विकास में भी लोगों की सहभागिता से कार्य कराए जाने की कार्ययोजना तैयार की गई है।
कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से डस्ट फ्री सड़कों के निर्माण के लिये पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य भी हाथ में लिए जायेंगे, जिससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा और डस्ट फ्री सड़क भी बन सकेंगीं।
25 दिसम्बर को मनाया जायेगा ग्वालियर गौरव दिवस
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में बताया कि ग्वालियर में प्रत्येक वर्ष 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसके लिये लिंक आधारित वेबसाइट विकसित कर लोगों को डिजिटल माध्यम से जोड़ा जायेगा, जो ग्वालियर विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं एवं सहयोग देने के इच्छुक हैं। गौरव दिवस के उपलक्ष्य में शहर में बड़े स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा।
समाज के विभिन्न वर्गों ने शहर विकास में भागीदारी की दिखाई रूचि
शहर विकास में जनभागीदारी के लिए आयोजित बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया के सामने शहर के विभिन्न वर्गों ने शहर विकास में अपनी भागीदारी करने की इच्छा व्यक्त की। किसी ने पार्क विकास की बात कही तो किसी ने चौराहों के विकास और आंगनबाड़ी केन्द्र में सहयोग की बात कही। संजीवनी क्लीनिकों के विकास में भी अपनी भागीदारी पर सहमति व्यक्त की है। बैठक में विकास के लिये दी गई सहमति को सूचीबद्ध कर कार्ययोजना तैयार की जायेगी, जिसके आधार पर जनभागीदारी से विकास के कार्य किए जायेंगे।