सहायक शिक्षक के 4 ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा, मिली अनुपात हीन संपत्ति
March 26, 2022

ग्वालियर।महाराजपुरा इलाके में सहायक शिक्षक प्रशांत सिंह परमार के चार ठिकानों पर आर्थिक अप राध अनुसंधान ब्यूरो ईओ डब्ल्यु टीम का छापा पड़ा है जिसमे चार जगह छापेमार कार्यवाही की जा रही है सत्यम टॉवर रेसीडेंसी स्थित आवास,बगल के कॉमर्शियल कॉम्लेक्स ,कोटेश्वर मार्ग स्थित मैरिज गार्डन के साथ नूरावाद मे कॉलेज पर यह कार्रवाई की गई इसकी पुष्टि ईओडब्ल्यू एसपी बिट्टू सहगल ने की उन्होंने बताया कि डीएसपी सतीश चतुर्वेदी के नेतृत्व में यह करवाही हो रही है उन्होंने कहा – अभी जांच चल रही है। कितनी अनुपातहीन संपत्ति है इसका आकलन शाम तक ही पता चल सकेगा जब जांच पूरी हो जाये।