गांजे के साथ बरामद हुए लाखों की कीमत के केलों को पुलिस जानवरों को खिलाएगी

ग्वालियर। एक करोड़ के गांजे के साथ जब्त किए एक लाख रुपये की कीमत के सवा टन केलों को शनिवार को जानवरों को खिलाएगी। कोर्ट ने गांजे के साथ पकड़े गए तीनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के बाद पुलिस को केलों को विनिष्टिकरण करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने जब्त गांजे के साथ केलों के संबंध में न्यायालय से दिशा निर्देश मांगे थे। मुख्य आरोपित प्रदीप शर्मा को तलाशने के लिए पुलिस पार्टी मुरैना भेजी गई थी। पुलिस पार्टी खाली हाथ लौट आई है। पुलिस आरोपित को पकड़कर गांजा तस्कर को अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।गांजे का मुख्य तस्कर प्रदीप शर्मा अभी पुलिस की गिरफ्त में नही आया है। पुलिस का दावा है कि आरोपित के पकड़ में आने के बाद आगरा में जब्त गांजा कहां उतारा जाना था। क्राइम ब्रांच व झांसी रोड थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए विक्की फैक्ट्री के पास केले से लदे ट्रक से 888 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने चालक रामाधार तोमर, राजेश रजक सहित तीन लोगों को पकड़ा था। आरोपित ने कबूल किया था कि गांजे को ट्रक में लोड कराने के बाद प्रदीप शर्मा ट्रेन से हैदराबाद के लिए निकल गया था।