Now Reading
युवकों को सरिये-डंडों से दौड़कर पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो झांसी रोड पुलिस ने दर्ज किया मामला

युवकों को सरिये-डंडों से दौड़कर पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो झांसी रोड पुलिस ने दर्ज किया मामला

ग्वालियर.। नाकाचंद्रबदनी गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों के बीच शुक्रवार की रात को झगड़ा हो गया। झगड़े में दो युवकों की लाठी व सरिये से बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़कर पीटने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। मारपीट का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। झांसी रोड थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। एएसपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि यह वीडियो संज्ञान में आया है। मारपीट के मामले में जांच की जा रही है। मारपीट की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। लोग बचने के लिए इधर-उधर भागे।पहले तीन युवक सरिए से एक युवक को दौड़ाकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस युवक के भागने के बाद हमलावर वापस लौटते हैं। फल वाले के ठेले से सरिए खीचकर बाइक पर बैठे एक युवक को पीटना शुरू कर देते हैं। यह युवक बचने के लिए दौड़ लगाता है। इसी बीच एक बाइक से तीन युवक भागते नजर आते हैं। मारपीट की सूचना मिलते ही झांसी रोड थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।पुलिस वीडियो से अन्य आरोपित की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top