पवैया के घर पहुंचे सिंधिया और तोमर। पिताजी को अर्पित की श्रद्धांजलि

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर व श्री सिंधिया चीनौर पहुँचे ।पूर्व मंत्री श्री पवैया के पिताश्री स्व बलवंत सिंह जू पवैया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया श्रद्धापूर्ण नमन। भाजपा के अनेक राष्ट्रीय नेता भी जुटे
ग्वालियर / केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया के गृह ग्राम चीनौर पहुँचकर उनके स्व. पिताश्री ठा. बलवंत सिंह जू पवैया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धापूर्ण नमन किया।
स्व. बलवंत सिंह जी पवैया की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी, बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष राव अजय प्रताप सिंह यादव, श्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री आशुतोष तिवारी,
भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा जी तथा सर्वश्री भगवानदास सबनानी,पूर्व विधायक गण श्री मुकेश चौधरी, श्री जीतू जिराती, श्री रमेश अग्रवाल, श्री मदन कुशवाह व श्री रामबरन सिंह गुर्जर, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर श्री कमल माखीजानी व ग्रामीण श्री कौशल शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण श्रद्धा-सुमन अर्पित करने पहुँचे थे।
संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने भी स्व. बलवंत सिंह जू पवैया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।