प्लेटफार्म के बीच गिरा बुजुर्ग, चेन खींचने पर बची जान, वीडियो हुआ वायरल

ग्वालियर.। स्टेशन पर पानी खरीदने के लिए उतरा एक बुजुर्ग चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर गया। इस बीच ट्रेन रफ्तार पकड़ने लगी, तो यात्रियों ने चेन खींच दी। इससे बुजुर्ग की जान बच गई। बाद में जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने दूसरी तरफ से बुजुर्ग को बाहर निकाला। इस दुर्घटना के चलते बुजुर्ग के हाथ की अंगुली कटकर अलग हो गई।जानकारी के मुताबिक 70 वर्षीय नेभराज बत्रा अपने परिवार के साथ जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में दिल्ली से सवार हुए थे। ग्वालियर स्टेशन पर पानी खरीदने के लिए उतरे। इसी बीच ट्रेन चल दी, तो उन्होंने भागकर डिब्बे में चढ़ने का प्रयास किया। इसी दौरान वे कोच में चढ़ नहीं पाए और पैर फिसल गया और ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच में चले गए। यह देखकर प्लेट फार्म पर मौजूद व ट्रेन के यात्रियों ने शाेर मचा दिया और ट्रेन की चेन खींच दी। इसी दौरान स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ व जीआरपी के जवान भी सक्रिय हो गए। आरपीएफ जवानों ने बुजुर्ग को ट्रेन के दूसरी तरफ निकाला। इस दौरान गनीमत यह रही कि नेभराज बत्रा रेल की पटरी व प्लेट फार्म के बीच ही रहे। उनके हाथ की अंगुली जरूर कट गई। बाद में आरपीएफ ने बुजुर्ग का उपचार कराया। इसके बाद उन्हें दूसरी ट्रेन से रवाना किया। उल्लेखानीय है कि पहले भी इस तरह की घटनाएं स्टेशन पर हो चुकी हैं। यात्रियों व आरपीएफ जवानों की सजगता से लोगों को सकुशल बचाया गया है। इस घटना का भी वीडियो आरपीएफ ने वायरल किया है। जिसमें बुजुर्ग ट्रेन व प्लेट फार्म के बीच में गिरते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरपीएफ का जवान चलती हुई ट्रेन में चढ़ा और उसकी चेन खींच कर उसे रोका, जिससे बुजुर्ग की जान बच सकी।