Now Reading
भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा सरपंच ने दवा फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया

भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा सरपंच ने दवा फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया

ग्वालियर । भाजपा के नवागत जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा सरपंच ने बुधवार की रात को दवा फैक्ट्री के मालिक नेत्रपाल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया है। फरियादी का आरोप है कि आरोपित से पांच साल पूर्व भिंड रोड पर स्थित एक प्लाट का सौदा किया था। आरोपित को प्लाट बेचने का अनुबंध करने पर 70 लाख रुपये दिए थे। आरोपित ने आज तक इस प्लाट की रजिस्ट्री उनके नाम नहीं की है और ना ही पैसा वापस किया है। पता चला है कि आरोपित ने अनुबंध उनके साथ करके प्लाट किसी अन्य को बेच दिया।

गोविंदपुरी निवासी सुरेंद्र शर्मा ने यूनिवर्सिटी थाने में लिखित शिकायत कर बताया कि नेत्रपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी वीरेंद्र विला एसपी आफिस के पीछे की मालनपुर में दवा फैक्ट्री है। आरोपित से उनका पहले से परिचय है। पांच साल पूर्व नेत्रपाल सिंह ने बताया कि कारोबार में कुछ मंदी चल रही है। इसलिए भिंड रोड पर धर्मवीर पेट्रोल पंप के पास स्थित एक प्लाट निकालना है। आरोपित ने उन्हें प्लाट दिखाया, जो कि पसंद आ गया। इसके बाद सामने बैठकर सौदा हुआ।आरोपित ने प्लाट बेचने का अनुबंध करते समय फरियादी से 70 लाख रुपये लिए थे। फरियादी ने आरोपित को दस लाख रुपये नगद और 60 लाख रुपये आनलाइन उसके खाते में ट्रांसफर किए। यह अनुबंध 8 मार्च 2017 में हुआ था। पांच माह में प्लाट की रजिस्ट्री करना तय हुआ था, लेकिन आरोपित रजिस्ट्री करने से टालमटोल करता रहा। अधिक दबाव बनाने पर बात करना बंद कर दी। जानकारी जुटाने पर पता चला कि आरोपित ने अनुबंध के बाद प्लाट किसी और काे बेच दिया। उसके बाद पैसा वापसी के लिए दबाव बनाने पर वह पैसा लौटाने से भी मुकर गया।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top