Now Reading
प्रदेश में फिल्‍म निर्माण के लिए नहीं छोड़ेंगे कोई कसर : सीएम शिवराज

प्रदेश में फिल्‍म निर्माण के लिए नहीं छोड़ेंगे कोई कसर : सीएम शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने समाज को सही दिशा दिखाने और भारतीय संस्कृति को सुदृढ़ करने वाली फिल्में बनाने के लिए जोर दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान बिशनखेड़ी स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित चतुर्थ चित्रभारती फिल्मोत्सव प्रदर्शनी का शुभारंभ कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान कार्यक्रम में पहुंचकर मां सरस्वती का पूजन करने के बाद प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेताओं सहित फिल्मोत्सव से संबंधित अनेक चित्र लगाए गए हैं। प्रदर्शनी की थीम “कल, आज और कल” पर आधारित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार का लोकार्पण भी किया।

मुख्‍यमंत्री शिवराज ने कहा कि हमारी संस्कृति ने सबका स्वागत किया। हमने कभी किसी पर अपने विचार लादने की कोशिश नहीं की। यह भारत है जहां बचपन से लोगों को सिखाया जाता है कि धर्म की जय हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो।

 

 

 

 

मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश भी फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमारी सरकार ने यह नीति बनाई है कि फ़िल्म के निर्माण, सही दिशा और सकारात्मक सिनेमा एवं कलाकारों को प्रात्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि फ़िल्म का काम मनोरंजन करना है लेकिन शिक्षा देना भी उसका काम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीयता को बढ़ावा देनेवाली फिल्मों को प्रोत्साहन देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार सहायता देगी।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top