मध्य प्रदेश महिला सशक्तीकरण की एक प्रयोगशाला बना, अंतरराष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन में बोले शिवराज

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन स्वीप- 2022 की गुरुवार को शानदार शुरुआत हुई। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हाल) में आयोजित मप्र एसोसिएशन आफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स (मावे) के इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस अद्भुत आयोजन के लिए महिला उद्योग संगठन की टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं। मध्य प्रदेश महिला सशक्तीकरण की एक प्रयोगशाला बन चुका है। महिलाएं अब हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रही हैं।कार्यक्रम में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए एक सेतु की आवश्यकता पड़ती है, जो महिला उद्योग संगठन द्वारा इस आयोजन के माध्यम से महिलाएं पिछले कई वर्षों से करते आ रही है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि जो घर को मैनेज कर सकती है, वह पूरी दुनिया को मैनेज कर सकती है।सम्मेलन में महिला उद्यमियों के उत्पादों के स्टाल भी लगाए गए। इसका उद्घाटन पर्यटन विकास निगम के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला और एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीआइडीसी) के एमडी जान किंग्सली ने भोपाल की महिला उद्यमियों के साथ किया। इसमें 14 राज्यों की महिला उद्यमियों ने अपने लगभग 100 स्टाल लगाए हैं। इसमें आउटफिट्स, कास्मेटिक्स और ज्वेलरी ही नहीं, बल्कि हैंडिक्राफ्ट्स, ग्रीन प्रोडक्ट्स, होम डेकोर और हाइजीनिक उत्पाद देखने को मिल रहे हैं। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी स्टाल का अवलोकन भी किया।सम्मेलन में वर्ल्ड ट्रेड आर्गनाइजेशन जेनेवा के डायरेक्टर डा. शिशिर प्रियदर्शी ने कहा कि हम यहां इसलिए आए हैं क्योंकि इसके माध्यम से हमें जमीन से जुड़ी हुई महिला उद्यमियों की जानकारी प्राप्त होगी। सार्क देशों से आई महिला उद्यमियों ने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग में हम भारतीय महिला उद्यमियों को भी आगे ले जाना चाहते हैं। युगांडा से आए डा. लिलियन ने कहा कि हमें पता चला कि यहां किस तरह के प्रोडक्ट्स है और उनका अफ्रीका में मार्केट कैसा है।