दिल्ली के शातिर चोरों का मुंह नहीं करवा पा रही ग्वालियर पुलिस,तीन जेल गए, दो दिन की रिमांड पर, माल अभी बरामद नहीं

ग्वालियर.। दिल्ली के शातिर चोर नासिर व शकील को रिमांड पर लेने के बाद व्यापारी के घर से चोरी किए माल की बरामदगी के लिए पुलिस ने दोनों से नए सिरे से पूछताछ कर रही है। दोनों आरोपित काफी शातिर हैं। अब भी माल बरामदगी के नाम पर मुंह पर उंगली रखकर बैठे हैं। पुलिस इनका मुंह खुलवाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। अधिकारी सूत्रों का कहना है कुछ जानकारी मिली है। माल बरामदगी के लिए दोनों आरोपित को पुलिस दिल्ली लेकर जाएगी। पुलिस अब दोनों शातिर चोरों की जन्मकुंडली बनाकर इनका डोजियार बना रही है। दिल्ली की गैंग लगातार पूछताछ में एक ही जवाब दे रही है कि रिवर व्यू कालोनी की चोरी में उनके हाथ केवल आठ-दस तौले सोने के गहने व डेढ़ लाख रुपये लगे थे। जबकि व्यापारी का कहना है कि उसके यहां से चोर 65 तौले सोने के गहने व 13 लाख रुपये नकद चोरी कर ले गए थे।रिवर व्यू कालोनी में साईं काका अपार्टमेंट निवासी योगेश अग्रवाल के सूने फ्लैट के दिन दहाड़े चोरों ने ताले चटका दिए थे। फरियादी का मुरार में आढ़त व फाइनेंस का कारोबार है। योगेश अग्रवाल ने चोरी की घटना के बाद चोर उसके घर से 65 तौले सोने के गहने व 13 लाख रुपये नकद चोरी गए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की कड़ियों को जोड़कर चोरों की कार ट्रेस कर ली। फुटेज से ही पता चला कि चोर दिल्ली की तरफ भागे हैं। पुलिस दिल्ली के शातिर बदमाश नासिर व शकील की गैंंग तक पहुंच गई। क्राइम ब्रांच व मुरार थाने की टीम रोहिणी दिल्ली से पांच सदस्यीय गैंग को पकड़ लाई। पांचों आरोपित 24 मार्च तक रिमांड पर थे। पांचों आरोपित को पुलिस ने गुरुवार की कोर्ट में पेश किया। तीन आरोपित राजू, इसरत व राजू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। नासिर व शकील को पुलिस ने माल बरामदगी के लिए दो दिन के और रिमांड पर ले लिया है। लेकिन पुलिस अब तक माल बरामद नहीं कर पाई है। व्यापारी का दावा है कि उसके घर से 45 लाख रुपये के लगभग का ही माल चोरी गया । नासिर दिल्ली का शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ लूट,डकैती व चोरी के 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस गैंग से जुड़े दो और साथियों को तलाश किया जा रहा है। पांचों आरोपित से हर तरीके से पूछताछ कर ली है। अब तक व्यापारी के घर से चोरी किए माल के संबंध में मुंह नही खोल रहे हैं। पुलिस इनका मुंह खुलवाने के लिए इनके नजदीक के सूत्रों को भी टटोल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इनके दो और साथी पकड़ में आने के बाद ही माल बरामद हो पाएगा।