नई सड़क पर 2 अप्रैल से प्रारंभ होगी श्रीमद् भागवत कथा श्री फल देकर भागवत कथा की तैयारियां शुरू
March 24, 2022

ग्वालियर।
ब्रिज विहार कॉलोनी लाल बहादुर शास्त्री नगर नई सड़क 2 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होगी भव्य संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में सक्सेना परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का नारियल सुप्रसिद् भागवताचार्य पं.श्री घनश्याम शास्त्री जी को दिया गया
2 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा राम मंदिर फालका बाजार से रथ बैंड बग्गी के साथ कथा स्थल पहुंचेगी जिसमें माता बहने पीली लाल साड़ी पहनकर कलश यात्रा में कलश सिर पर रखकर गाजे बाजे के साथ तथा जगह-जगह स्वागत फूलों की बरसात के साथ स्वागत सम्मान होगा कथा का वाचन सुप्रसिद्ध भागवताचार्य पं.घनश्याम शास्त्री जी महाराज के मुखारविंद से किया जाएगा तथा वृंदावन के कलाकारों द्वारा सुंदर सुंदर झांकियों के दर्शन कराए जाएंगे जिसमें कथा परीक्षित अशोक सक्सेना श्रीमती सुनीता सक्सेना रहेंगे