Now Reading
शहर के चार फीडरों पर प्रहरी योजना लागू, बकाया वसूलने का काम दिया जाएगा ठेके पर

शहर के चार फीडरों पर प्रहरी योजना लागू, बकाया वसूलने का काम दिया जाएगा ठेके पर

ग्वालियर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सिटी सर्कल के चार फीडरों पर प्रहरी योजना लागू की है। इन चारों फीडरों पर लोग बिजली का बिल जमा नहीं करते हैं। 100 में से 80 लोग बिना बिल जमा किए बिजली की खपत कर रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने आदर्श नगर, सिटी चार, मोहनपुर, हुरावली फीडर पर वसूली का काम ठेके पर दिया जाएगा। ठेकेदार वसूली का कार्य करेगा।

बिजली कंपनी ने मुरैना व भिंड में प्रहरी योजना की शुरूवात की थी। इन जिलों दोनों जिलों में दो हजार करोड़ रुपये का बकाया था। यह कार्य ठेके पर दिए जाने के बाद राजस्व वसूली में बढ़ोतरी हुई है। अधिकारियों पर जो हमले होते थे, उससे बच गए। भिंड मुरैना में यह प्रयोग सफल रहा। ग्वालियर शहर में भी योजना लागू की गई है। आदर्श नगर, सिटी चार, मोहनपुर, हुरावली फीडर का कार्य ठेके पर देने के लिए टेंडर जारी कर दिए। जितने भी टेंडर अाएंगे,उनको लाटरी से निकाला जाएगा। जिसे यह ठेका दिया जाएगा, वह वसूली करेगा। इसके बदले में उसे कमीशन मिलेगा। चारों फीडरोंं पर करोड़ों रुपये का बकाया है। जो लोग बकाया जमा नहीं करेंगे, उसे कनेक्शन काटने का भी अधिकार रहेगा।शहर में लोग बिल जमा करने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं। हर महीने 20 फीसद बकायेदार बढ़ जाते हैं। औसतन एक लाख लोग बिल जमा नहीं करते हैैं, जिससे चलते बकाया बढ़ रहा हैं। इन बिल वसूल करने के लिए कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जा रहा है। मार्च के अंत में विशेष अभियान चलाया जाना है। 90 करोड़ का टारगेट पूरा करना है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top