केले के ट्रक में छुपा कर 9 क्विंटल गांजा ले जा रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने देर रात दबोचा
March 24, 2022

आंध्र प्रदेश से आगरा लेकर जा रहे थे गांजा
ग्वालियर
,,,, ग्वालियर क्राइम ब्रांच और झांसी रोड थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली है जब देर रात पुलिस ने केले के ट्रक में 9 क्विंटल गांजा पकड़ा है गांजा केले के ट्रक में छिपाकर आंध्र प्रदेश से आगरा ले जाया जा रहा था लेकिन पुलिस को पिनपोइंट सूचना मिल गई और पुलिस ने ग्वालियर में विक्की फैक्ट्री के पास शिवपुरी लिंक रोड से ट्रक जब्त कर उस से 9 क्विंटल गांजा बरामद किया है पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी दबोचे हैं जिसमें से दो आरोपी मध्यप्रदेश के और एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिससे इस गोरखधंधे से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके बताया गया है कि आरोपी पहले से ही प्लान बनाकर आंध्र प्रदेश से 25 टन केले की बिल्टी बनाकर चले थे जिसमें 9 क्विंटल गांजा रखा पाया गया था लेकिन पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिलने के कारण थाना झांसी रोड और क्राइम ब्रांच ने देर रात संयुक्त कार्रवाई कर गांजे से भरे ट्रक को जप्त कर लिया है पकड़े गए माल की कीमत ₹10000000 के आसपास आंकी गई है पुलिस फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है ग्वालियर एस एसपी का कहना है कि ग्वालियर आईजी के निर्देशानुसार इस बड़ी कार्यवाही में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पुरुषकृत किया जाएगा। ग्वालियर एसएसपी का कहना है कि इस पूरे मामले में एक मास्टरमाइंड पूर्व में भी इसी तरह के अपराधों में पकड़ा जा चुका है पुलिस फिलहाल पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिससे इस गोरखधंधे को जड़ मूल खत्म किया जा सके।