Now Reading
सूखे पत्तों के कचरे को जलाने पर दो डब्ल्यूएचओ को निलंबित करने के निर्देश

सूखे पत्तों के कचरे को जलाने पर दो डब्ल्यूएचओ को निलंबित करने के निर्देश

 

सूखे पत्तों के संग्रहण के लिए अतिरिक्त वाहन निकलेंगे क्षेत्र में

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए दो स्थानों पर सूखे पत्तों के कचरे में आग लगी हुई पाई जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित दोनों क्षेत्र के डब्ल्यूएचओ को निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्यशाला प्रभारी को सूखे पत्तों के कचरे के संग्रहण के लिए अतिरिक्त वाहन क्षेत्र में भेजने हेतु निर्देशित किया।

निगमायुक्त श्री कन्याल ने निरीक्षण करते हुए इंद्रमणि नगर में एक खाली प्लॉट पर सूखे पत्तों का कचरा जलता हुआ देखा जिसको देखते ही नाराजगी व्यक्त की तथा तत्काल आग बुझाने के निर्देश दिए और संबंधित क्षेत्र के डब्ल्यूएचओ को निलंबित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसके साथ ही सिटी सेंटर क्षेत्र में शिवाजी पार्क के पास डीआरडीई के कर्मचारी द्वारा सूखे पत्तों में आग लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कर्मचारी पर ₹500 का जुर्माना लगाया और क्षेत्र के डब्ल्यूएचओ को निलंबित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही शहर के अन्य कई क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को सतर्कता से सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने एवं कर्मचारियों को स्वच्छता व्यवस्था में लापरवाही ना करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सिटी प्लानर श्री पवन सिंघल नोडल अधिकारी श्री शिशिर श्रीवास्तव नोडल अधिकारी पार्क श्री मुकेश बंसल कार्यशाला अधिकारी श्री शैलेंद्र सक्सेना नोडल मदाखलत अधिकारी श्री केशव सिंह चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हेम सिंह की परेड पर पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता फैंस क्लब द्वारा आयोजित किए जा रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ

इसके साथ ही हेमसिंह की परेड सिकंदर कंपू पर स्थित शहीद चौराहे पर शहीदों को नमन करते हुए पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता फैंस क्लब द्वारा प्रारंभ किए गए स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया तथा उपस्थित सभी क्षेत्र के नागरिकों को ऑनलाइन फीडबैक के लिए ऐप डाउनलोड कर आया तथा अधिक से अधिक फीडबैक कराने कराने का आग्रह आम नागरिकों से किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

पूर्व न्यायाधीश को दी स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी, मोबाइल से दर्ज कराया ऑनलाइन फीडबैक

नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान सिटी सेंटर स्थित गुलमोहर सिटी में पूर्व न्यायाधीश श्री ए के श्रीवास्तव के निवास पर पहुंचकर उन्हें स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी तथा उनके मोबाइल में वोट फॉर माय सिटी ऐप डाउनलोड कर ऑनलाइन सिटीजन फीडबैक दर्ज कराया।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top