हफ्ते में 4 दिन लगेगा 12 से 14 साल तक के बच्चों को टीका, भोपाल में सीएम शिवराज ने किया शुभारंभ

भोपाल । प्रदेश में आज से 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोनारोधी टीका लगाने की शुरुआत हो गई है। भोपाल में 12 से 14 साल तक के बच्चों को बुधवार सुबह नौ बजे से टीका लगाया जाएगा। इसके लिए शहर में 166 स्कूलों के अलावा 12 अस्पतालों को केंद्र बनाया गया है। मंगलवार, शुक्रवार और छुट्टी का दिन छोड़कर सभी दिनों में टीका लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह अरेरा कालोनी स्थित शासकीय नवीन कन्या विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और गोविंदपुरा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूूद थे।
बता दें कि भोपाल में 12-14 साल उम्र वर्ग के कुल 86 हजार बच्चे हैं। इसमें पहले दिन 30 हजार को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदारी दी गई है कि वह बच्चों को टीका लगवाने के लिए बुलाएं। हालांकि, बड़ी चुनौती यह है कि अभी स्कूल बंद हैं। ऐसे में बच्चों को बुलाना कठिन होगा।