The Kashmir Files पर बवाल जारी, कोटा में 21 अप्रैल तक धारा 144 लागू, लगाए गए कई प्रतिबंध

राजस्थान के कोटा में धारा-144 लागू की गई है। यह 21 अप्रैल तक रहेगी। अब जिले में पांच या इससे अधिक लोग एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। सरकार ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स के कारण ऐसा किया है। दरअसल जिला प्रशासन को विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म के कारण साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न होने का डर है। कलेक्टर राजकुमार सिंह ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। अब शहर में एक माह तक कोई जुलूस और प्रदर्शन नहीं होगा। दरअसल बीजेपी नेता प्रहलाद गुंजल ने मंगलवार को प्रदेश स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ शहर में महिलाओं का प्रदर्शन रखा था। इस प्रदर्शन में 10 हजार औरतों के शामिल होने का दावा था। धारीवाल द्वारा बीते दिनों विधानसभा में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान के विरोध में यह प्रदर्शन होना था। गुंजल ने कहा कि कोई इस प्रदर्शन को रोक नहीं सकता। भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा, ‘द कश्मीर फाइल्स की तारीफ हर जगह हो रही है।’