137 दिन के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

मध्य प्रदेश।रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार आ रहे उछाल के बाद भारत में भी तेल कंपनियों आखिरकार पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। दस मार्च को पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद से ही पेट्रोलियम के दामों में बढ़ोतरी के कयास लगाए जा रहे थे। आपको बता दें कि बीते साल नवंबर के बाद से अभी तक पेट्रोल व डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। तेल कंपनियों ने 137 दिनों बाद मंगलवार को उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80 पैसे की बढ़ोतरी की है। इसके नतीजतन भोपाल में मंगलवार को सादा पेट्रोल के दाम बढ़कर 108.09 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए। इससे एक दिन पहले पेट्रोल 107.21 रुपये लीटर था। यानी भोपाल में पेट्रोल के दाम में 88 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है।मध्य प्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी से आम उपभोक्ता का बजट बिगड़ेगा। महंगाई बढ़ेगी। प्रदेश सरकार को चाहिए कि पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट घटाते हुए आम आदमी को राहत प्रदान करे। उम्मीद थी कि सरकार बजट में वैट घटाने की घाेषणा करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अजय सिंह ने कहा कि अगर सरकार वैट घटाती भी है तो उसकी आमदनी पर खास फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने तर्क दिया कि हमारे पड़ोसी राज्य यूपी में वैट कम होने के चलते डीजल करीब छह-सात रुपये सस्ता है। इसका असर यह है कि यूपी से सटे शहरों के ज्यादातर बड़े वाहन वहीं जाकर डीजल भरवा लेते हैं।