सफाई व्यवस्था को लेकर सतर्क नहीं हुए तो बदल दूंगा सभी कर्मचारी: निगमायुक्त

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि सफाई व्यवस्था को लेकर सतर्क नहीं हुए तो वह सभी अधिकारी व कर्मचारी बदलने में देर नहीं लगाएंगे।
निगमायुक्त श्री कन्याल वार्ड 38 में राजा गैस गोदाम एवं अन्य क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे जहां कई क्षेत्रों में गंदगी पाई गई तथा एक डेयरी संचालक द्वारा गंदगी फैलाई जा रही थी जिसको लेकर उसकी डेरी सील कर जुर्माने की कार्यवाही की और क्षेत्र में गंदगी को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट ताकीद दी कि यदि अब भी नहीं सुधरे तो वह कर्मचारी बदलने में देर नहीं लगाएंगे इसलिए सभी कर्मचारी व अधिकारी अपना अपना कार्य ईमानदारी से करें और स्वच्छ ग्वालियर मिशन को साकार बनाएं।
निगमायुक्त श्री कन्याल ने मेला ग्राउंड के पास सूर्य नमस्कार प्रतिमा से होते हुए आकाशवाणी, मोतीमहल, बैजा ताल ,फूल बाग, महाराज वाडा आदि क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सूर्य नमस्कार प्रतिमा के पास एक चाय के ठेले वाले द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत प्रिंट की गई दीवाल पर ही अपनी दुकान का प्रचार लिख दिया जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल उसे साफ कराया गया और संबंधित के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई।
वही मोती महल क्षेत्र में निरीक्षण करते हुए जलविहार के पीछे एवं संभागीय आर्ट एंड कल्चर के सामने वाले मैदान पर फूड जोन बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नर्सरी में निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश नोडल अधिकारी पार्क श्री मुकेश बंसल को दिए।
निगमायुक्त श्री कन्याल ने कई क्षेत्रों में निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।