अचलनाथ होली खेलने शहर भ्रमण पर निकले, जगह जगह हुई पुष्प वर्षा
March 22, 2022

ग्वालियर।फाग मंडलियों व बैंड बाजों के साथ बाबा अचलनाथ की सवारी रंगपचमी पर आज पूरे वैभव और परंपरा के अनुसार निकली। बाबा अचलनाथ विभिन्न मार्गों से होते हुए राम मंदिर पहुंचे। जहा मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम व माता जानकी के साथ गुलाल-अबीर व फूलों से होली खेली। उसके बाद गोवर्धनधारी से होली खेलने के लिए गिर्राज मंदिर पहुंचे। बाबा की सवारी मंदिर लौटते समय भगवान चक्रधर के मंदिर भी पहुंची जहां बाबा अचल नाथ ने भगवान चक्रधर को रंग और गुलाल लगाया यात्रा के दौरान निर्धारित मार्ग पर जगग-जगह अचलनाथ के भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा व आरती उतारकर स्वागत भी किया गया।