Now Reading
अनुबंध किसी से किया और रजिस्ट्री अपने रिश्तेदार के नाम पर कर दी

अनुबंध किसी से किया और रजिस्ट्री अपने रिश्तेदार के नाम पर कर दी

ग्वालियर। वायुनगर में स्थित मकान का सौदा राहुल तोमर से धर्मेंद्र तोमर व अन्य लोगों ने किया। अनुबंध करते समय 59 लाख रुपये ले लिए। और जल्द ही मकान की रजिस्ट्री करने के बाद कब्जा देने का वादा किया। आरोपित बाद में न केवल रजिस्ट्री करने से मुकर गए और अनुंबधित मकान की रजिस्ट्री षड्यंत्र पूर्वक अन्य किसी के नाम पर कर दी। महाराजपुरा थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भिण्ड के तिलकपुरा निवासी राहुल प्रताप तोमर पुत्र बृजेन्द्र सिंह तोमर खेती किसानी का काम करते हैं। वर्ष 2020 में उन्होंने धर्मेन्द्र तोमर निवासी शताब्दीपुरम से मकान दिलवाने की बात की तो उसने वायु नगर स्थित मकान दिखाया। मकान पसंद आने पर उन्होंने मकान का सौंदा कर उससे साढ़े 59 लाख रुपए देकर एग्रीमेंट कर लिया।अनुबंध होने के बाद जब रजिस्ट्री का समय आया तो राहुल ने धर्मेन्द्र ने मकान की रजिस्ट्री करने के लिये कहा गया तो धर्मेन्द्र कोविड 19 का बहाना लेकर रजिस्ट्री करने के लिये टाल मटोल करने लगा । काफी दिन गुजरने पर शंका हुई तो राहुल ने अपने अभिभाषक के माध्यम से धर्मेन्द्र सिह तोमर को 17 दिसम्बर 20 को अपने पक्ष मे रजिस्ट्री सम्पादित कराने के लिये एक सूचना पत्र भेजा। इसके बाद 18 दिसम्बर को अखबार मे धर्मेन्द्र सिंह तोमर द्वारा वायु नगर का मेरे नाम विक्रय अनुबंध पत्र की जानकारी के लिये आम सूचना का प्रकाशन कराया था। तब पता चला कि इसके बाद धर्मेन्द्र ने उक्त मकान का सौदा 24 दिसम्बर को अपने रिश्तेदार मनीषा राजावत पत्नी राकेश राजावत तथा तिलक सिंह राजावत पुत्र भीकम सिंह राजावत निवासी भिण्ड के नाम कर दिया। पुलिस धोखाधड़ी के मामले की जांच कर रही है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top