Now Reading
बीएसएनएल कार्यालय में लगी आग, मचा हड़कंप

बीएसएनएल कार्यालय में लगी आग, मचा हड़कंप

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में भितरवार के वार्ड क्रमांक 8 सिविल न्यायालय परिसर के समीप स्थित भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड के कार्यालय में सोमवार की देर शाम टावरों के नीचे आग लग गई। आग की लपटें दूर-दूर तक आसमान में दिखाई देने लगीं। जिसे देखकर आसपास के लोग सहम गए और उन्होंने बगैर किसी अनहोनी घटना की आशंका जताए तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना मिलने के लगभग 30 मिनट बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने दूर-दूर तक उड़ रही आग की लपटों पर करीबन 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया।

हालांकि आगजनी की घटना में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग से बीएसएनएल कार्यालय के टावर और कार्यालय के उपकरणों में कितना नुकसान हुआ है। दूरसंचार कंपनी के कार्यालय पर रात में तैनात कर्मचारी मुख्य द्वार का ताला लगाकर मौके से नदारद मिला। हालांकि आसपास के रहवासियों द्वारा उसको भी फोन लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन उससे किसी का संपर्क नहीं हो सका। वहीं प्रथम दृष्टया कार्यालय पर लगे बीएसएनएल के लोकल नेटवर्क टावर एवं कई फलदार वृक्षों के जलने की सूचना है।

बीसीवी मशीन खराब होने से 5 घंटे बिजली सप्लाई रही बंदः पिछोर विद्युत वितरण केंद्र पर स्थित बीसीबी मशीन खराब होने से विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले लगभग 60 गांव और पिछोर सिटी में लगभग 5 घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। इसी दाैरान विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा तुरंत मशीन को बनवाया, तब जाकर बिजली सप्लाई चालू हो सके और लोगों ने राहत की सांस ली। मशीन खराब हो जाने से बिजली सप्लाई बंद रही, तभी बिजली से चलने वाले उपकरण बंद रहे। बिजली विभाग ने आनन-फानन में मशीन को रिपेयर कराया, तब जाकर बिजली सप्लाई चालू हो सकी

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top