Now Reading
पत्नी को तलाशने के लिए युवक पांच महीने से लगा रहा है थाने व अफसरों के चक्कर

पत्नी को तलाशने के लिए युवक पांच महीने से लगा रहा है थाने व अफसरों के चक्कर

ग्वालियर। आवेदन हाथ में लेकर बंटी जोशी पिछले पांच महीने से पुलिस अधिकारियों के दफ्तर व झांसी रोड थाने के चक्कर लगा रहा है। बस एक ही गुहार कर रहा है कि करवा चौथ से लापता पत्नी सुधा जोशी को खोजने में मदद कर दो। मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। फरियादी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाने वालों के नाम भी बता रहा है। पुलिस है कि गुमशुदा पत्नी को तलाशने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस उसे उल्टा उसे डांट-फटकार कर थाने से भगा देती है।

 

नई बस्ती टाटा मोटर्स के सामने विक्की फैक्ट्री निवासी बंटी पुत्र स्वर्गीय वृंदावन जोशी ने बताया कि उसके घर के पास ही रुस्तम सिंह गौड़, उनके मकान में किराये से रहने वाला मलखान यादव व अनिल परिहार उसकी 33 साल की पत्नी को बहला-फुसलाकर 24 अक्टूबर की रात को बहला-फुसालकर ले गए। पत्नी 80 हजार रुपये की कीमत के गहने अपने साथ ले गई। बंटी ने बताया कि यह लोग पहले चाकू -डंडे लेकर उसे मारने के लिए आए। वह इन लोगों से बचकर पड़ोस में रहने वाली सास को घर पहुंच गया। यह लोग वहां भी आ गए। फरियादी ने बताया कि उसने 100 नंबर डायल कर मदद मांगी। एफआरबी भी आ गई। पुलिस के जवान हमलावरों को समझा-बुझाकर चले गए। डर के कारण वह रात में ससुराल में सो गया। सुबह घर आकर पता चला कि रात में उसकी पत्नी दो बच्चों को छोड़कर चली गई और घर में सोने-चांदी के गहने समेटकर ले गई। फरियादी ने इसकी सूचना झांसी रोड थाना पुलिस को दी। पुलिस ने बमुश्किल सुधा की गुमशुदगी तो दर्ज कर ली। संदेहियों के नाम सामने होन के बाद भी कोई कार्रवाई नही की है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top