दो साल बाद अचलनाथ निकलेंगे भक्तों के साथ होली खेलने
March 21, 2022

ग्वालियर। चैत्र मास की पंचमी तिथि 22 मार्च को रंगपंचमी मनाई जाएगी। इसी दिन अचलेश्वर मंदिर से दो साल बाद भगवान अचलनाथ का भव्य चल समारोह भी निकाला जाएगा। रंगपंचमी को श्रीपंचमी और देव पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान राधा श्रीकृष्ण को गुलाल और अबीर लगाकर पूजा की जाती है। पूजा के दौरान भगवान कृष्ण, विष्णु व मां बगलामुखी को पीला गुलाल और मां लक्ष्मी, बजरंग बली, भैरवजी व सूर्य देव को लाल रंग का गुलाल, शनि देव को नीले रंग का गुलाल अर्पित करना चाहिए।