त्योहार खत्म होते ही स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ी भीड़, ट्रेनें हुईं फुल

ग्वालियर। होली का त्यौहार खत्म होते ही रविवार से लौटने वाले रेल यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। रविवार को नई दिल्ली की ओर जाने वाली मंगला एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, पंजाब मेल, ताज एक्सप्रेस, उदयपुर इंटरसिटी, हीराकुंड एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के सामान्य कोचों में काफी भीड़ रही। इधर लंबी दूरी की ट्रेनों में आरक्षण के लिए काफी मारा मारी हो रही है। छुट्टी के बाद आरक्षण काउंटर खुलने के पहले ही लोगों की लंबी भीड़ देखी गई। स्टेशन पर आलम यह है कि प्लेटफॉर्म क्रमांक एक व दो पर पांव रखने तक की जगह नहीं थी।
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी जवानों को प्लेटफार्म पर तैनात किया गया है, ताकि भीड़ अनियंत्रित नहीं हो। इसके साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से प्लेटफार्म व सकुर्लेटिंग एरिया में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। दो दिन पहले तक ट्रेनें खाली जा रही थीं, क्योंकि तब तक लोग अपने घरों तक पहुंच गए थे, लेकिन होली का पर्व खत्म होते ही रविवार से ट्रेनों में भीड़ उमडऩे लगी है। खासकर दिल्ली, मुंबई एवं पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों के सामान्य बोगी में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है। आरक्षण नहीं मिलने पर लोग सामान्य बोगी में किसी तरह सवार हो रहे हैं। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तत्काल टिकट की सीटें रविवार को एक मिनट से लेकर तीन मिनट तक में भर गईं। होली पर घर आने वाले ऐसे लोग जिन्होंने पहले से वापसी का आरक्षण नहीं करवाया था, उन्हें ट्रेन में जगह के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की गुंजाइश खत्म होने से भी बड़ी संख्या में वेटिंग के यात्री निराश हुए। सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली और भोपाल के लिए रही। इन शहरों के बीच दर्जनों ट्रेन चलने के बावजूद यात्रियों को जगह नहीं मिल सकी।