ट्रिपल मर्डर केस के आराेपित काे झांसी पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए ले जाएगी

ग्वालियर। दस साल पूर्व बालाबाई के बाजार से गायब हुए मनोज गहलोत की हत्या करना आरोपित राजेश उर्फ राजेंद्र कमरिया ने शनिवार को कबूल कर लिया है। मनोज की हत्या का मामला अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ झांसी जिले के बड़ागांव थाने में दर्ज है। आरोपित की पहचान होने के बाद झांसी जिले की बड़ागांव थाना पुलिस राजेश को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जाएगी। 36 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में पकड़े गए राजेश उर्फ राजेंद्र कमरिया ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने प्रेमिका गीता की मदद से उसके पति मनोज गहलोत की हत्या की है। अब पुलिस घटना के रि-क्रिएशन के लिए उसे बड़ागांव नहर के पास ले गई थी। जहां उसने मनोज की हत्या कर लाश को नहर में फेंका था। आरोपित बिलौआ थाने में पांच दिन की रिमांड पर है। रिमांड समाप्त होने के बाद झांसी पुलिस कोर्ट से उसका प्रोडक्शन वारंट जारी कर तलब करेगी।आरोपित ने बताया कि गीता अपने पति को बड़ागांव झांसी में नहर के किनारे पंप हाउस के पास ले आई। जहां उसकी बीयर में नशीले पदार्थ की गोलियां मिलाकर हत्या कर दी और लाश को नहर में बहा दिया। बड़ागांव थाना पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि 2012 में उनके थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है। झांसी पुलिस ने नहर में एक व्यक्ति का शव मिलने की पुष्टि की है। एएसपी जयराज कुबेर ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। आरोपित ने पुुलिस की गिरफ्त में आने के बाद सरकारी जमीन बेचकर 36 लाख रुपये की ठगी करना भी कबूल कर लिया है। हालांकि एफआइआर में यह ठगी 36 लाख की है। जबकि वास्तविकता में यह ठगी का मामला पौन करोड़ के लगभग का है। अब झांसी पुलिस भी आराेपित से पूछताछ कर सकती है।