फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग के लिए आए अक्षय कुमार, राजीव गांधी विश्वविद्यालय में चल रही शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार रविवार सुबह 9 बजे मुंबई की फ्लाइट से भोपाल पहुंचे। वे फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग के लिए यहां आए हैं। उनकी फिल्म की शूटिंग राजीव गांधी विश्वविद्यालय में चल रही है। अक्षय कुमार के साथ कुछ अन्य अभिनेता भी आए हैं। अक्षय की फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके अलावा कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी लीड रोल में हैं। फिल्म क्रिटिक इस फिल्म को मास एंटरटेनर बता रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर नजर डालें तो पता चलता है कि एक बड़ा हिस्सा इस फिल्म को बैन करवाने की मांग कर रहा है।
डैम में डूबे युवक ने नागपुर ले जाते समय दम तोड़ा
छिंदवाड़ा में शुक्रवार दोपहर भरतादेव डैम में नहाने गए 4 दोस्त बह गए थे। चारों को बचा तो लिया गया था, लेकिन नागपुर ले जाते समय एक युवक की मौत हो गई। पठाढाना चंदनगांव निवासी 4 दोस्त भरतादेव डैम में नहाते समय डूब गए थे। चंदनगांव निवासी देवा गोनेकर (29) सबसे पहले डैम में नहाने उतरा था। उसे डूबता देख उसके तीन दोस्त भी बचाने के लिए एक-एक कर कूद गए। किसी को भी तैरना नहीं आता था। मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों को सुरक्षित निकाला और देवा को अचेत हालत में बाहर निकाला गया। उसे परिजन इलाज के लिए नागपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।