धुलेंडी के बाद तालाब में नहाते वक्त दो युवकों की डूबने से मौत
March 19, 2022

सागर
धुलेंडी के दिन सागर से सटे बदौना गांव में दो युवकों के तालाब में डूब जाने की वजह से मातम पसर गया। जानकारी के मुताबिक रंगोत्सव मनान के लिए यह दोस्त बदोना गांव गए थे। होली खेलने के बाद य लोग तालाब में नहाने गए थे, तभी गहरे पानी में चले गए। इससे किनारे पर खड़े लोगों में हड़कंप मच गया। युवकों के डूबने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। युवकों को खोजने के लिए रेस्क्यू चलाया गया, तब कहीं जाकर इन्हें तालाब से बाहर निकाला जा सका। लेकिन तब तक इनकी मौत हो चुकी थी।