होली के त्यौहार पर भी निगम का अमला मैदान में, सभी क्षेत्रों में चल रही है सफाई

ग्वालियर। आमजन साफ व स्वच्छ माहौल में होली एवं उसके अगले दिन भाई दूज का त्योहार मना सकें इसके लिए नगर निगम ग्वालियर के अमले द्वारा शहर में निरंतर साफ सफाई की जा रही है तथा विधानसभा वार विशेष अभियान चलाकर भी सार्वजनिक क्षेत्रों में सफाई कराई गई, वहीं रंगों से बदरंग हुए चौराहों व सड़कों की धुलाई कराई गई।
नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देशन में चलाए जा रहे स्वच्छ ग्वालियर मिशन एवं ग्वालियर बदल रहा है अभियान के तहत होली के तीन दिवसीय त्यौहार पर किसी भी शहर वासी को असुविधा ना हो तथा साफ-सफाई व स्वच्छता के बीच होली का पर्व मना सकें, इसके लिए निगम अमले द्वारा पहले ही तैयारी कर ली गई थी तथा होली पर्व के दिन दोपहर 2:00 बजे से ही निगम अमला सक्रिय होकर विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई के लिए जुट गया और निगम के वाहनों द्वारा सभी क्षेत्रों से कचरा उठाया गया तथा सड़कों व डिवाइडर एवं चौराहों की सफाई कराई गई। त्योहार के अवसर पर निगम के इस अभियान की आम नागरिकों ने भी सराहना की ।