दुष्कर्म के मामले में फरार ₹7000 के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा
March 17, 2022

ग्वालियर। दुष्कर्म के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे ₹7000 के इनामी बदमाश को ग्वालियर की यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने दबोच ने में सफलता प्राप्त की है पुलिस को आरोपी की लंबे समय से तलाश थी जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी गुना जिले में छिपकर रह रहा है पुलिस ने जब गुना में छापा मारा तो आरोपी यहां से जा चुका था। जिसके बाद पुलिस ने लगातार आरोपी का पीछा करते हुए उसे भिंड जिले से दबोच लिया है आरोपी के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में अपराध दर्ज हैं इसके साथ ही जीआरपी ग्वालियर और भिंड के गोहद की पुलिस को भी आरोपी की अलग-अलग मामलों में तलाश थी पुलिस द्वारा आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।