Now Reading
सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: निगमायुक्त ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर दिए निर्देश

सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: निगमायुक्त ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर दिए निर्देश

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने शहर में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी जो भी लापरवाही करेगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने गुरुवार को  प्रातः सुबह स्वच्छ्ता अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
निगमायुक्त श्री कन्याल ने सूर्य नमस्कार चौराहे पर निरीक्षण करते हुए चाय के ठेले पास पड़े कचरे को लेकर समझाइश देकर कचरा साफ करवाया  तथा ठेले वाले को कचरा डस्टबिन में ही डालने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उसी क्षेत्र में  वाटर लाइन लीकेज से सड़क पर फैल रहे पानी को बंद करवाने के निर्देश तुरंत मौके पर संबंधित इंजीनियर को दिए।
निगमायुक्त श्री कन्याल सिटी सेंटर ,न्यू हाइ कोर्ट होते हुए  नीडम रोड पहुंचे तथा सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बीच सड़क पर कचरे का ढेर पर आवारा पशुओ का जमाबड़ा देख नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत कचरा साफ  करने और जानवरों को नियंत्रित करने के निर्देश दिए ।
निगमायुक्त श्री किशोर कन्याल ने फूल बाग स्थित निगम प्रशासक कार्यालय  जलविहार में चल रही सफाई व्यवस्था देखा और नवसंवत्सर के पहले साफ पानी भरने के लिए पार्क अधीक्षक से कहा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री अत्येंद्र सिंह गुर्जर, अधीक्षण यंत्री श्री जे एन पारा, नोडल अधिकारी पार्क श्री मुकेश बंसल, नोडल अधिकारी कार्यशाला श्री शैलेंद्र सक्सेना ,मदाखलत अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री किशोर चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
पूर्व निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा से मिलकर दिलाई स्वच्छता की शपथ
नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने आज स्वच्छता व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान पूर्व निगम कमिश्नर श्री विनोद शर्मा से मुलाक़ात करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी तथा पूर्व निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा के साथ ग्वालियर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प लिया।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top