युवती ने सुबह घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच

मुरैना।
अम्बाह के हरजीवन के पुरा में एक 16 वर्षीय युवती ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस युवती के आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
युवती के पिता नाहर सिंह पुत्र हाकिम सिंह सखवार उम्र 40 साल निवासी ग्राम हरजीवन का पुरा बरेह ने बताया कि मैं खेतों पर काम कर रहा था। तब मुझे सूचना मिली कि मेरी लड़की ने घर पर फांसी लगा ली है। मैंने घर जाकर देखा तो मेरे पिताजी व घरवालों ने कमरे का गेट तोड़कर मेरी लड़की रेशमा के शव को फन्दे से उतारकर जमीन पर रख लिया था। हमने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद अंबाह पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की रेशमा के शव को लेकर अस्पताल अम्बाह पहुंचे। रेशमा के शव को डैड हाउस में रखवा दिया। फिलहाल युवती के परिजनों ने युवती के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के संबंध में कोई वजह नहीं बताई है। वहीं अंबाह पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।